नालंदा में आर्मी के शव यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग, डीएम और एसपी भी रहे मौजूद - Army funeral in Nalanda
बिहार के नालंदा में आर्मी के शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल (Army funeral in Nalanda) हुए. बेन प्रखंड बहादुरपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश का निधन आर्मी कैंप श्रीनगर में हो गया. जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है. आर्मी जवान की मौत की खबर मिलते ही परिवार के सदस्यों में मातम छा गया. जिसके बाद मृतक के शव को लाने के लिए परिवार के सदस्य श्रीनगर पहुंचे और सेना के गाड़ी से शव को वापस नालंदा स्थित गांव पर लाया गया है. ताकि यहां पर अंतिम संस्कार किया जा सके. जवान के शव को गांव में पहुंचने से पहले ही नहरपर के पास से पार्थिव शरीर की शव यात्रा निकाली गई. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ आसपास के कई गांवों के लोग अस शव यात्रा में शामिल हुए. इस शव यात्रा के समय कई लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर शहीद अमर रहे के नारे लगाए. हालांकि नालंदा के जिलाधिकारी , एसपी समेत कई अधिकारी शव यात्रा में शामिल हुए. देखें VIDEO-