Vande Bharat Express: गया जंक्शन पर ढोल नगाड़े के साथ हुआ वंदे भारत का स्वागत, देखने को उमड़ी भीड़ - गया जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस
गया: बिहार के गया जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के आने की खबर को लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. हर कोई एक नजर इस ट्रेन को जरूर देखने की कोशिश कर रहा था. मोबाइल से सेल्फी और वीडियो बनाने वालों की संख्या भी काफी देखी गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से देश के पांच स्थानों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया है. इस कड़ी में रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से होते हुए गया जंक्शन पर पहुंची तो ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. स्वागत के लिए एक भव्य कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं समेत अन्य लोग शामिल थे. इस मौके पर पूर्व मंत्री गया के नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार, भाजपा के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, गया सांसद विजय मांझी की भी मौजूद रहे. लोग इस विशेष ट्रेन को चलाने को लेकर प्रधानमंत्री की प्रशंसा भी कर रहे थे. गौरतलब हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खास सुविधाओं से लैस है. इसमें एरोप्लेन की तर्ज पर सुविधाएं रखी गई है.