नवादा में शादी समारोह में खाना खाने से 24 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल की कुव्यवस्था देख भड़के परिजन - nawada latest news
बिहार के नवादा में एक शादी समारोह में कोल्ड्रिंक पीने और खाना खाने के बाद 2 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार (People fell sick after taking meal in marriage party) पड़ गए. तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 लोगों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है. इस दौरान नवादा सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की खामी भी सामने आई. बेड नहीं रहने के कारण बच्चे का जमीन पर ही इलाज किया गया, जिससे परिजनों में काफी आक्रोश देखने को मिला. सदर अस्पताल में फैली कुव्यवस्था देख आक्रोशित परिजन आनन-फानन में पीड़ितों को लेकर गया जिले में ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.