'तुगलक' को भी चिराग दिखा रहा बेतिया प्रशासन: मानसून में तुड़वाया पुल, अब 'जल कैदी' बने गांववाले - बेतिया में बाढ़
बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का पानी कई गांव में घुस चुका है. गांव में बाढ़ का पानी घुसने से आवागमन ठप हो चुका है. ऐसा ही मामला चनपटिया प्रखंड के जैतिया पंचायत के पिपरा गांव (Pipra Village In Bettiah) वार्ड नंबर- 5 में देखने को मिली है. जहां पिपरा गांव से तुलाराम घाट, सिसवनिया, चिकपट्टी, नोनिया टोला जाने वाली मुख्य सड़क के बीचों-बीच पुल टूट चुका है. जिस कारण बाढ़ आ जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है. बता दें कि इस टोला के लोगों को रस्सी के सहारे इस पार से उस पार जाना पड़ रहा है. जो लोग रस्सी के सहारे नहीं जा रहे हैं उन्हें कमर भर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में जान जोखिम में डालकर रस्सी का सहारा लेकर इस पार से उस पार कर रहे लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.