मुजफ्फरपुर में अनोखा प्रदर्शन, जानिये क्यों BDO कार्यालय पर शौच करने पहुंचे लोग - demonstration of people in Muzaffarpur
लोगों का आरोप है कि औराई प्रखंड में महज 35 फीसदी लोगों को ही अब तक भुगतान किया गया है और जिन्हें शौचालय के बदले भुगतान किया भी गया उनसे 2 हजार रुपये की कमीशन ली गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिना कमीशन के शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि खाते में नहीं आ रही. ऐसे में ग्रामीणों ने 24 जनवरी तक राशि न मिलने पर प्रखंड परिसर को शौच से ही गंदा कर देने का ऐलान कर दिया.