बेतिया में ट्रैक्टर बनी नाव, ड्राइवर बना खेवैया, कैसे पार लगे ज़िंदगी की नैया - पश्चिमी चंपारण न्यूज़ today
बेतिया में आपदा को अवसर बनाकर लोग पैसे कमा रहे हैं. लौरिया- रामनगर सड़क पर 4 से 5 फीट पानी बह रह है. लोग सड़क पार कराने के लिए 150 रुपये देकर जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर पर सवार होकर सड़क पार कर रहे हैं.