मोकामा में शांतिपूर्ण मतदान जारी, पटना SSP ने कहा- हर बूथ पर पैनी नजर - मोकामा उपचुनाव पर पटना एसएसपी का बयान
मोकामा विधानसभा उपचुनाव (Mokama assembly by election) में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टाल क्षेत्रों के बूथों पर अश्वरोही घोड़े पर सवार पुलिस के जवान लगातार गश्ती कर रहे हैं. वहीं जिन टाल क्षेत्रो में पानी भरा है, वहां रिवर पेट्रोलिंग के जरिये निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम के जरिए आधे घंटे पर चल रहे चुनाव की जानकारी ली जा रही है.