मधुमक्खियों के डंक ने निशांत को बनाया करोड़पति, जानिए कैसे... - ईटीवी भारत बिहार न्यूज
पटना के निशांत ने डंक में राहत खोज निकाला है. एक तरफ मधुमक्खियों के डंक से बंपर कमाई (Bumper earnings from bee stings) कर रहे हैं वहीं, अन्य कई लोगों को रोजगार दिया है. मधुमक्खियों के डंक गठिया रोग को दूर करने में विशेष रूप से प्रभावशाली है. इसके अलावा कई तरह की स्किन डिजीज, अर्थराइटिस को भी दूर करने में इस डंक का क्लिनिकल उपयोग किया जा रहा है.