Patna News: पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने मोइनुल हक स्टेडियम में मेट्रो निर्माण कार्य का किया निरीक्षण - Patna Metro
पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (Patna Metro Rail Corporation Limited) के प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला ने मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में चल रहे पटना मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो निर्माण स्थल पर अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन और टनल बोरिंग मशीन के कार्य के प्रगति का जायजा लिया. बताते चलें कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में उपयोग होने वाले चार में से पहले टनल बोरिंग मशीन 'महावीर' को मोइनुल हक स्थित टनल शाफ्ट में उतारा गया है. यहां से टनल में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए महावीर के माध्यम से खुदाई शुरू होनी है. पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुनीश चावला के निरीक्षण के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के परियोजना निदेशक अजय कुमार ने मेट्रो निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान अरुनीश चावला ने कार्य प्रगति की समीक्षा के अलावा मेट्रो निर्माण कार्य में आगे की कार्रवाई की जानकारी लेने के साथ ही मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.