Patna News: DM ने बिहटा में जल जीवन हरियाली अभियान का किया निरीक्षण, जाति जनगणना कार्य का भी लिया जायजा - Patna DM planted trees in school
पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के सदिसोपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में जल जीवन हरियाली के तहत चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भी शिरकत की. उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया. साथ ही साथ विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया और विद्यालय में पढ़ रहेस्कूली बच्चों से पढ़ाई और अन्य मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान पंचायत की मुखिया दीक्षा प्रियदर्शनी ने पटना डीएम का स्वागत फुल बुके देकर किया. बाद में डीएम ने पंचायत में चल रहे जाति आधारित जनगणना के कार्य को लेकर वार्ड नंबर 8 और 9 में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. वहीं इस संबंध में पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पूरे जिले में जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत से पटना के बिहटा के सदीसोपुर के मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया .