The Burning Truck: रोहतास में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी - रोहतास में खड़े ट्रक में आग
रोहतास:बिहार के सासाराम स्थित सदर अस्पताल के कैपम्स में खड़ी एक ट्रक की छत पर आग लगने से हड़कंप मच गया. अचानक लगी आग की लपटें इतनी तेज उठने लगी कि आसपास में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस भीषण आग को देख आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना नगर थाने छेत्र की है. इसके संबंध में बताया जाता है ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. जिसे समय रहते स्थानीय लोगों के प्रयास से बूझा दिया गया. जिस कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बताया जा रहा कि दिन में जब सदर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा था तो ट्रक की सहायता से निर्माण सामग्री को लेकर आया गया था. जिसके बाद ट्रक खड़ी थी और उसमें अचानक आग लग गई जिसकी लपटें काफी ऊपर तक उठने लगी. जिसे अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों ने देखा, जिसके बाद तुरंत उस पर काबू पाने में जुट गए.