बिहार

bihar

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव

ETV Bharat / videos

Bihar Politics: ठग किरण पटेल मामले में पप्पू यादव की मांग- 'अमित शाह को दे देना चाहिए इस्तीफा' - Amit Shah Resignation in Kiran Patel Case

By

Published : Mar 20, 2023, 10:14 AM IST

पूर्णिया: पीएमओ ऑफिस का फर्जी अधिकारी बन सरकारी सुरक्षा और आवभगत का आनंद उठाने वाले किरण पटेल पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव का बयान सामने आया है. किरण पटेल के जालसाजी की पोल उस समय खुली जब 25 फरवरी को दूध पथरी में किरण पटेल ने एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ पर्यटन ढांचे पर चर्चा की थी. उसने बताया था कि उसकी नामक धार्मिक संस्था कश्मीर में एक केंद्र बनाना चाहती है जिसके लिए उन्हें जमीन की तलाश है. पटेल ने कुछ अधिकारियों को भड़काया भी था डीसी सैयद फखरुद्दीन की अनुपस्थिति पर तबादले की चेतावनी दे डाली थी. जिसके बाद शेर फखरुद्दीन ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाट्सएप पर जानकारी दी थी कि किरण पटेल जो अपने आप को वीआईपी एवं पीएमओ ऑफिस का अधिकारी बता रहा है उसके व्यवहार पर उन्हें शक है. जिसके बाद जांच में सच्चाई सामने आई. पप्पू यादव ने कहा कि क्या पता अधिकारी किरण पटेल ने देश के महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बाहर भेजे होंगे. पप्पू यादव ने कहा कि किरण पटेल मामले में अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए. किरण पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई. अगर यही विपक्षी सरकार होती तो लोग मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग सदन में करते दिखाई देते. बिना डाक्यूमेंट्स जांच किए कैसे जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details