लॉकडाउन: बिहार में ऑनलाइन चल रही सांस्कृतिक साधना, कई छात्र सीख रहे कथक और संगीत - lockdown effect
भोजपुर: कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन में भी संगीत शास्त्र की ऑनलाइन क्लास चला भोजपुर में शिवादी क्लासिक सेंटर ऑफ आर्ट एंड म्यूजिक संस्थान ने अनूठी पहल की है. संस्थान ऑनलाइन लाइव कंसर्ट एण्ड कन्वर्सेशन के माध्यम से छात्रों को संगीत और नृत्य की क्लास दे रहे हैं. इस क्लास का संचालन कला आचार्य गुरु बक्शी विकास के नेतृत्व में किया जा रहा है.