बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बदलेगी बिहार की बदहाल सूरत! ONGC ने बक्सर में पेट्रोलियम भंडार होने का लगाया अनुमान - ONGC estimates petroleum reserves in Buxar

By

Published : Jun 6, 2022, 8:34 PM IST

अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में बदल सकती है बिहार की तकदीर. बालू और बाढ़ की बहुतायत वाले प्रदेश के भूगर्भ में कीमती वस्तुओं के मिलने की संभावना जताई जा रही है. एक तरफ जमुई में देश का सबसे बड़ा सोना का खान होने की सुखद बात सामने आई है, तो दूसरी तरफ बक्सर और समस्तीपुर में पेट्रोलियम पदार्थों के होने की संभावना (Estimation of petroleum products in Buxar) जताई जा रही है. बक्सर के डीएम अमन समीर (Buxar DM Aman Sameer) ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र प्राप्त हुआ है कि गंगा के बेसिन में पेट्रोलियम पदार्थ हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) का यह अनुमान है कि बक्सर और समस्तीपुर में तेल के बड़े भंडार हो सकते हैं. ओएनजीसी बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग से पैट्रोलियम एक्सप्लोरेशन (अन्वेषण) के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन दिया है. डीएम ने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन को निर्देश प्राप्त हुआ है कि संबंधित स्थल का निरीक्षण कर मंतव्य भेजा जाए. बहुत जल्दी ही ओएनजीसी के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण का कार्य किया जाएगा. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details