JLNMCH में कोरोना वार्ड के नर्सों ने मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस - कोविड-19
भागलपुरः जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड के नर्सों ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हाथ से फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र को बनाकर, उन्हें पुष्पांजलि कर याद किया. इस दौरान सभी नर्सों ने एक दूसरे को बधाई दी. 12 मई को हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. बीमार लोगों के स्वस्थ करने में जितना योगदान डॉक्टरों का होता है, उतना ही नर्स का भी होता है. नर्स पेशेंट की हर तरह से देखभाल करती है, ऐसे में उनको धन्यवाद देने और उनके योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है.