अपराध मुक्त है बिहार का ये गांव, कई दशकों से पुलिस ने दर्ज नहीं किया FIR - Gomastha Bayawastha in bettiah katrao
एक तरफ बिहार में लोग आपराधिक घटनाओं से परेशान रहते हैं वहीं दूसरी तरफ पश्चिम चंपारण का एक गांव ऐसा भी है जहां अपराध होता ही नहीं (Crime Free Village Of Bihar) है. ग्रामीणों ने आजतक थाना और कोर्ट कचहरी नहीं देखा. कहां है ये क्राइम फ्री गांव और कैसे यहां शांति व्यवस्था सदियों से बहाल है जानने के लिए आगे पढ़ें..