बोले JDU के उमेश कुशवाहा- RJD समाप्ति की ओर, नीतीश के सामने कोई चुनौती नहीं - नीतीश कुमार
आरजेडी परिवार में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादवने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के नजदीकी संजय यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूरे मामले पर जदयू (JDU) की भी नजर है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहाका कहना है कि अब राजद समाप्त हो गया है. नीतीश कुमार जैसा जिस पार्टी का नेतृत्व हो, उसके सामने कोई चुनौती नहीं है. अगली बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. उमेश कुशवाहा ने खास बातचीत में कहा इस बार 43 आया है तो अगली बार 243 भी आ सकता है.