Bihar MLC Election 2023: नवनिर्वाचित BJP MLC जीवन कुमार पहुंचे मंदिर,बोले- शिक्षकों की पीड़ा करेंगे दूर - गया न्यूज़
गया:शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-02 से चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार अपनी पत्नी के साथ प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष रूप से पूजा-अर्चना की. इस दौरान समर्थकों ने भी फूल-माला पहनाकर उन्हें बधाई दी.इस मौके पर जीवन कुमार ने कहा कि कल देर रात्रि तक मतों की गिनती होती रही. आज सुबह 4:30 बजे हमें विजयी घोषित किया गया. हम 3005 वोट से जीते हैं. उसके बाद हमें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. हमें सनातन धर्म में विश्वास है. इसलिए आज हम गया शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर एवं प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संघर्ष और समझौता के बीच थी. जिसमें संघर्ष की जीत हुई है और समझौता की हार हुई है. हमारा पहला प्रयास होगा कि शिक्षकों की पीड़ा को दूर करें. अब तक सरकार ने कई तरह के नियम-कानून बनाकर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कार्य किया है.