Navratri 2023: घर बैठे कीजिए जहानाबाद की मुंडेश्वरी माता के दर्शन, दूर-दूर से मत्था टेकने आते हैं श्रद्धालु
Published : Oct 23, 2023, 2:05 PM IST
जहानाबाद:नवरात्रि (Navratri 2023 ) के मौके पर हर तरफ मां के जयकारे लग रहे हैं. आज नवमी है और इसको लेकर दुर्गा मां के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शहर के दरधा यमुना संगम पर मां मुंडेश्वरी का मंदिर (Jehanabad Mundeshwari Temple) है. इस मंदिर में दूर दराज से लोग मत्था टेकने और मां की पूजा करने के लिए आते हैं. इस मंदिर का इतिहास है कि कि जब पांडव अज्ञातवास के लिए जा रहे थे तो यहीं पर रुक कर माता की स्थापना किए थे और पूजा अर्चना किए थे. तभी कल से लेकर आज तक माता की पूजा की जाती है. नवरात्र में यहां भारी भीड़ रहती है. मंदिर की एक समिति बनाई गई है. समिति के सदस्यों के जिम्मे मंदिर की साफ सफाई और दूसरी व्यवस्थाओं होती हैं. माता के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. इस मंदिर के पुजारी का कहना है कि जो भी माता के दरबार में सच्चे मन से कुछ मांगता है तो उसकी सारी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के नवमी के दिन आज सिद्धि माता की पूजा होती है. इसमें भक्तजन माता से जो भी मांगते हैं, उनकी मनोकामना माता जरूर पूरा करती है. इसलिए आज सिद्धि का दिन है. माता दुर्गा सभी भक्तों की मनोकामना सिद्ध करती है, इसीलिए आज सभी भक्तजन माता की पूजा आराधना करते हैं. मां के दरबार में भक्तों की लंबी कतारें इसकी महिमा बताने के लिए काफी है.