Bihar Politics: 'जहां आरसीपी सिंह.. वहां हमलोग भी', एयरपोर्ट पर मुस्लिम कार्यकर्ता ने किया जोरदार स्वागत - पटना एयरपोर्ट पर RCP सिंह
पटना:बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार पटना लौटे आरसीपी सिंह का बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम कार्यकर्ता नजर आए. मुस्लिम कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमलोग बहुत पहले से आरसीपी सिंह से जुड़े हुए हैं. उनके बीजेपी में जाने के बावजूद हमें कोई नाराजगी नहीं है. वो जहां रहेंगे, हमलोग उनके साथ रहेंगे. मधुबनी से आए कार्यकर्ता सरफराज अहमद का कहना है कि बहुत दिनों से आरसीपी सिंह के साथ हैं और आज बीजेपी में आ गए, तब भी साथ है. मैं भी आज बीजेपी ज्वाइन करूंगा, इसमें बुराई क्या है? प्रधानमंत्री सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं, हम लोग भी यही चाहते हैं. देश आगे बढ़े यही सोच को लेकर हम लोग बीजेपी के साथ आए है और हमें विश्वास है की हमारे पीएम सबको आगे बढ़ाएंगे. वहीं जुवैर अहमद का कहना है कि बीजेपी से एतराज कहां है? मैं बीजेपी में रह भी चुका हूं अभी नए प्रदेश अध्यक्ष बने है सम्राट चौधरी वो काफी अच्छे हैं. हमलोग एक साथ बीजेपी ज्वाइन करंगे और अपने प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूत करंगे.