बिहार

bihar

मुखिया संघ का धरना प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Nawada News: ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के खिलाफ आंदोलन, मुखिया संघ ने दिया धरना - Reduction in rights of Gram Panchayat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 4:36 PM IST

नवादा: ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के खिलाफ बिहार प्रदेश मुखिया संघ का आंदोलन जारी है. मंगलवार को नवादा में मुखिया संघ ने प्रदर्शन किया. संघ ने 16 अगस्त से 31 अगस्त तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है.  जिला मुख्यालय नवादा पर धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हक की आवाज बुलंद की. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि उनकी मांगों में 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत्त 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपना, ग्राम सभा की रक्षा के लिए पारित निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित कराना, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता, सरकार द्वारा ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप को बंद करना शामिल है. इनका कहना है कि मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को फिर से ग्राम पंचायत को सौंपी जाए. इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी की जाए. मुखिया को 10000 और वार्ड सदस्य को 5000 रुपये प्रति माह दिया जाए. इसी प्रकार जिला परिषद सदस्यों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, सरपंच, उप सरपंच और पांच सदस्यों के भी मानदेय वेतन भत्ता में वृद्धि की जाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत के मुखिया को उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यकतानुसार आर्म्स लाइसेंस मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details