बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

हांडी साहिब गुरुद्वारा में सांसद रामकृपाल यादव ने टेका मत्था, यहां कभी गुरु गोविंद सिंह महाराज ने खाई थी खिचड़ी - सांसद रामकृपाल यादव

By

Published : Dec 30, 2022, 8:11 AM IST

पटना के दानापुर में खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें प्रकाशोत्सव (356th birth anniversary of Guru Gobind Singh) पर सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) दानापुर के गाभतल स्थित गुरु हांडी साहिब पहुंचे. जहां उन्होंने मत्था टेका और लंगर भी चखा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली है कि उनके क्षेत्र में सिख समुदाय के इतने बड़े तीर्थ स्थल है. उन्होंने मत्था टेकने के बाद कहा कि वो कामना करते है कि बिहार और देश दुनिया के लोग शिक्षित हो और चारों ओर अमन-शांति बनी रहे. बता दें कि हांडी साहिब गुरुद्वारा में लंगर में लोगों को खिचड़ी खिलाई जाती है. हालांकि, खिचड़ी खिलाने के पीछे जो कहानी है, वह बेहद चौंकाने वाली है. सिख समुदाय के लोग इस कहानी को आस्था से जोड़कर गुरु महाराज की कृपा मानते हैं. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details