Bihar News: MLC चुनाव को लेकर सारण सांसद को भय, कहा- पुरानी सरकार लौट आई है, कहीं चुनाव में गड़बड़ी न हो - बिहार में एमएलसी चुनाव
सारण :छपरा में आज सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी (MP Rajeev Pratap Rudy) ने शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवारों महाचंद्र प्रसाद सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और कहा कि पुरानी सरकार आ गई है और अगर निष्पक्ष चुनाव हुआ तो हमारी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि जिले के राजनीतिक में महाचंद्र बाबू की अहम भूमिका है और महाचंद्र बाबू हम सब के गार्जियन रहे हैं. उनकी देखरेख में हमने चुनावी सफर तय किया है. राजीव प्रताप रूडी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम अपराध के उस रास्ते से चल कर निकले हैं और उसमें से निकलने में सफल हुए हैं और वह सरकार एक बार फिर आ चुकी है. देश के चार करोड़ लोगों को बिहार से बाहर रोजगार हेतु जाना पड़ता है और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर बिहार से कामगार नहीं जाएंगे तो देश का उद्योग धंधा बंद हो जाएगा. इस प्रकार उन्होंने कहा कि देश का उद्योग धंधे को कामगार बिहार से ही मिलेगा. सारण सांसद ने कहा कि सारण में एयरपोर्ट बनाना ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और ये प्रोजेक्ट करीब-करीब सब जगह से पास हो गया है लेकिन आज भी यह बिहार के मुख्यमंत्री के पास अटका हुआ है.