ईटीवी भारत से बोले सांसद चंदन सिंह.. टूट की खबर निराधार.. फैलाया जा रहा भ्रम - राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नवादा से सांसद चंदन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के पार्टी में टूट की खबर को खंडन करते हुए कहा कि पशुपति पारस के नेतृत्व में पांचों सांसद एकजुट हैं. चंदन सिंह ने कहा कि हमारे बड़े भाई सुरजभान सिंह का नाम सामने आ रहा है कि टूट में उनकी भूमिका है. यह बिल्कुल निराधार है. बीना सिंह, महबूब अली कैसर और मैं खुद चंदन सिंह पार्टी के सांसद हैं और आगे भी बने रहेंगे. किसी प्रकार की कोई टूट नहीं हुई है. जो भी इस बात को भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है वह बिल्कुल गलत है. खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, उस पर उन्होंने कहा कि उनके बेटे राजद के विधायक हैं, जिस वजह से उनको निमंत्रण मिला था. इसी कारण वह भी शामिल होने गए थे.