नवादा में कोरोना लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, अस्पतालों में चला मॉक ड्रिल
बिहार में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है. मंगलवार को नवादा के अस्पतालों में मॉक ड्रील किया जा रहा है. सिविल सर्जन के नेतृत्व में तमाम स्वास्थ सेवा से जुड़े लोगों ने सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) में अपनी तैयारियों का एक साथ अवलोकन कर विश्वास दिलाया कि किसी तरह की भी चुनौती अगर आयी तो उसका सामना किया जाएगा. नवादा सिविल सर्जन ने मीडिया को बताया कि उनके पास कोरोना से लड़ने के लिए तमाम सुविधाएं हैं, चाहे दवा, ऑक्सीजन, डॉक्टर या अन्य स्टाफ हो, सभी पूरा है. उन्होंने बताया कि हर बेड के पास ऑक्सीजन पाइपलाइन से जा रहा है. वहीं, लाइन कटने के बाद ऑक्सीजन कन्संट्रेटर हर बेड के पास उपलब्ध है. देखें वीडियो.