बिहार

bihar

भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद

ETV Bharat / videos

Bihar politics: सुशील मोदी के फोन टैपिंग वाले बयान पर सुदामा प्रसाद बोले- 'हमलोगों को कभी ऐसा नहीं लगा' - Phone Tapping

By

Published : Jul 11, 2023, 3:07 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज दूसरा दिन है. इधर, बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विधायकों का फोन टैपिंग कराने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी के बयान के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नेता के इस बयान के बाद भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. सुदामा प्रसाद ने कहा कि वे लोग कभी ऐसा महसूस नहीं किए कि उनकी फोन की टैपिंग की जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से बिहार में बीजेपी सत्ता से हटी है, तब से वे लोग चाहते हैं कि अनाप-सनाप बोलकर पहले जैसी स्थिति कर देंगे. तो ये बार-बार नहीं चलेगी. हमलोगों को किसी से क्यूं डर लगेगा. हमलोग न ठेकेदारी करते हैं, न पट्टेदारी करते हैं, न माफिया हैं. हमलोग लड़ने वाले हैं. जनता सब देख रही है तो हमलोग किसी से क्यूं डरेंगे. इधर, विधानसभा के दूसरे दिन भारी हंगामा के चलते सदन को दोपहर दो बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीजेपी शिक्षक नियोजन और तेजस्वी के इस्तीफे समेत कई मांगों को लेकर सरकार को घेर रही और हमला कर रही है. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details