बिहार

bihar

नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा

ETV Bharat / videos

MLC Election:नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा की मांग- 'सारण मतदाताओं से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील' - etv bharat news

By

Published : Mar 30, 2023, 2:33 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने प्रेसवार्ता कर सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की है. विधायक ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से क्रमशः एनडीए प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बिहार की जनता और स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हर समय ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की 10 लाख नौकरी देने का वादा खोखला साबित हो रहा है. इस बार सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाचंद्र सिंह और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से धर्मेंद्र सिंह की जीत की आशा कर रही है. बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बिहार में जब तक महागठबंधन की हार नहीं होगी तब तक समाज और शिक्षक हर समय ठगा हुआ महसूस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details