Bihar Politics: सम्राट चौधरी के स्वागत में लड्डू तैयार, BJP कार्यकर्ताओं के बीच बाटेंगे विधायक - बीजेपी के विधायक लालबाबू प्रसाद
पटना: बिहार बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बनाया गया है. वो आज पटना आ गए हैं उनके भव्य स्वागत के लिए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर तैयारी की है. आज बीजेपी के विधायक लालबाबू प्रसाद ने अपने आवास पर 20 क्विंटल लड्डू बनाया है. जो कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किया जाएगा.लाल बाबू प्रसाद के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ता लगातार कारीगर का सहयोग कर लड्डू बना रहे हैं और कहीं ना कहीं उनका कहना है कि बीजेपी ने इस बार सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाया है और उसे बिहार बीजेपी और मजबूत होगा साथ ही बिहार का विकास भी होगा. विधायक आवास पर मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ता राजीव रंजन ने दावा किया है कि सम्राट चौधरी बीजेपी के कद्दावर नेता है और जनता के बीच लोकप्रिय भी हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें अध्यक्ष बनाया है तो इससे बिहार में भारतीय जनता पार्टी काफी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और आज यहां पर 20 क्विंटल लड्डू बनाया जा रहा है. सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया जाएगा साथ ही सामने यहां महाभोज का भी आयोजन किया गया है.