Mission Indradhanush In Masaurhi: मसौढ़ी में मिशन इंद्रधनुष के दूसरे फेज की शुरुआत, SDM ने बच्चों को ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ
Published : Oct 9, 2023, 3:05 PM IST
मसौढ़ी: बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष के दूसरे फेज की शुरुआत सोमवार से कर दी गई है. ऐसे में मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फीता काटकर और बच्चों को ड्राप पिलाकर इस पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. बताया जाता है कि मिशन इंद्रधनुष जीरो से 5 वर्ष के बच्चों के लिए और गर्भवती महिलाओं के लिए साथ तरह के टीकाकरण का अभियान है. सोमवार से मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के दूसरा चरण के शुरुआत सभी अस्पतालों में कर दी गई है. सभी प्रखंडों में माइक्रो प्लान के अनुसार संपादित किया जाना है. इस बार प्रखंड स्तरीय बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को आच्छादित करने का जो लक्ष्य रखा गया है, वह किया जा रहा है. जिसकी सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को मॉनिटरिंग एवं स्वास्थ्य में रिपोर्टिंग का निर्देश भी दिया गया है. सभी उपलब्धि को यू वी पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करने हेतु सभी स्टार सहयोग एवं किया जाना है. दरअसल भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाने के लिए मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई थी जैसे इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाला मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों को टीकाकरण करना है.