बिहार

bihar

मंत्री विजय कुमार चौधरी का बीजेपी पर हमला

ETV Bharat / videos

Bihar Budget Session: बोले मंत्री विजय कुमार चौधरी- 'BJP बोल रही अमर्यादित बोल, सरकार की मुस्तैदी से नहीं हुआ दंगा' - बिहार बजट सत्र

By

Published : Apr 3, 2023, 2:30 PM IST

पटना: बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से हमलोगों को लगा कि वे यहां अपने दौरे पर आकर बिहार के लोगों से हमदर्दी रखेंगे. वे बिहार में दंगा करने वाले और पीड़ितों से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. हम लोगों को उम्मीद थी कि बिहार आकर सकारात्मक बात करेंगे. ताकि पूरे राज्य में आपसी सौहार्द कायम रह सके. मंत्री के अनुसार बिहार के दोनों जिलों में दंगा नहीं हुआ. यहां दंगा फैलाने की कोशिश की गई. जबकि सरकार की मुस्तैदी और सख्त कार्रवाई के बदौलत कोई दंगा नहीं हो सका. बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी अब भाषाई मर्यादा भी भूल रहे हैं. वे लोग राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश में हर समय जुटे रहते हैं. इन लोगों की भाषा कैसी हो गई है कि ये लोग कहते हैं कि हमारी सरकार आने दीजिए, हम दंगाईयों को उल्टा लटकाकर मारेंगे. ऐसी भाषा देश के गृह मंत्री को शोभा नहीं देती. यह तो सिर्फ सस्ती लोकप्रियता की भाषा होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details