बिहार

bihar

मंत्री सुरेंद्र राम

ETV Bharat / videos

Patna News: आरजेडी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम, मंत्री सुरेंद्र राम ने सुनी लोगों की शिकायत - पटना न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 8:29 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में रविवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने लोगों की शिकायत को सुना और तत्काल अधिकारियों से बातचीत कर उसका समाधान किया. इस दौरान सुरेंद्र राम ने कहा कि आज सबसे ज्यादा मामले जमीन विवाद से संबंधित थे और उसको लेकर हमने कई विभागों के अधिकारी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जो समस्या है, उसका समाधान किया जाए. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा रोजगार मेला लगाकर नियुक्ति पत्र बांटने पर मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार को देखकर केंद्र ऐसे फैसले ले रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल भी हम लोगों ने करीब 70 हजार युवाओं को रोजगार दिया है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर स्वागत करने वाले बयान पर सुरेंद्र राम ने कहा कि भाजपा और एनडीए के लोग लार टपका रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि नीतीश कुमार उनके साथ आने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी  यादव पूरे देश में इंडिया गठबंधन को मजबूत करने में लगे हुए हैं और इंडिया गठबंधन अब इतना मजबूत हो गया है कि अगला जो लोकसभा चुनाव होगा, उसमें किसी भी हालत में एनडीए गठबंधन की जीत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details