Rohtas News: मंत्री ने शराब की होम डिलीवरी के आरोपों को किया खारिज, कहा- तस्करी के खिलाफ अभियान जारी
रोहतास: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है पर अवैध शराब की होम डिलीवरी थम नहीं रही है. ऐसे में बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री ने सूबे में धड़ल्ले से हो रहे होम डिलीवरी को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं. अब तक 6 लाख लीटर से ज्यादा शराब की बरामदगी की गई है. वहीं हजारों गिरफ्तारियां हुई हैं. दरअसल मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शराबबंदी एक समाज सुधार अभियान है. जिसमें सब का सहयोग जरूरी है. दअरसल अपने विभागीय कार्यों से सासाराम पहुंचे मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि समाज में एक वर्ग ऐसा है, जो कानून तोड़ने का काम करता है, लेकिन फिर भी सरकार पूरे मुस्तैदी से प्रदेश में शराब बंदी लागू करने में लगी है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा अब तक लाखों लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मंत्री ने कहा कि 84 चेकपोस्ट के माध्यम से बाहर से आने वाले शराब को पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सर्वे के अनुसार महिलाओं का इस शराबबंदी को लेकर सकारात्मक सहयोग है और महिलाएं इस कानून का समर्थन करती हैं.