Independence Day 2023: समस्तीपुर के पटेल मैदान में मंत्री श्रवण कुमार ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी - बिहार न्यूज
समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर शहर के पटेल मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी उनके साथ रहे. मंत्री श्रवण कुमार ने पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण करते हुई परेड की सलामी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के पटेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. मंत्री ने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके बाद बिहार और समस्तीपुर में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा लोगों के बीच किया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया. मंत्री ने आने वाले दिनों में क्या-क्या योजना सरकार के पास है, जिसे विकसित किया जाएगा, उसके बारे में भी लोगों को बताया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, समस्तीपुर से आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिल, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष समेत सभी जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे. जिले में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. झंडोतोलन का वीडियो यहां देखें..