बिहार

bihar

बिहार कानून मंत्री शमीम अहमद

ETV Bharat / videos

Begusarai News: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री शमीम अहमद ने दी झंडे को सलामी, ऐतिहासिक गांधी स्टेडियम में जुटी लोगों की भीड़ - बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा

By

Published : Aug 15, 2023, 12:57 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में बेगूसराय के प्रभारी मंत्री और बिहार सरकार के कानून मंत्री शमीम अहमद ने शान से तिरंगा झंडा फहराया. इसके पहले मंत्री के द्वारा गार्ड का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा, डीआईजी बाबूराम एसपी योगेंद्र कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित कई गणमान्य अधिकारी जनप्रतिनिधि और सैकड़ो की संख्या मे आम लोग मौजूद है. बता दें कि आज देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर बेगूसराय में भी लोगों के बीच काफी हर्षोल्लास देखा जा रहा है. इस दिन को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन ने खास तैयारी की थी. इतना ही नहीं जिला प्रशासन के द्वारा हर जगह चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. इस मौके पर बिहार सरकार के कानून मंत्री ने देश के 77 में स्वतंत्रता दिवस की जहां लोगों को बधाई दी. वहीं उन्होंने ऐतिहासिक पलों को याद करते हुए सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. शमीम अहमद ने कहा की आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस हम लोग धूमधाम से मना रहे है. उन्होंने कहा कि आज के इस खास मौके पर बेगूसराय जिले के तमाम जनप्रतिनिधि, युवा, महिला, बिजनेसमैन और पदाधिकारी गण को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details