Independence Day 2023: खगड़िया में मंत्री मदन सहनी ने किया झंडोत्तोलन, परेड का किया निरीक्षण - Khagaria News
खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है. बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने जिले के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम झंडा रोहण किया. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. तिरंगा झंडा फहराने से पहले मंत्री मदन सहनी ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और एसपी अमितेश कुमार के मौजूद रहे. झंडा फहरान के बाद मंत्री मदन सहनी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. मंत्री ने समाज की कूरितियों से मुक्ति से संबंधित स्लोगन लिखे रंग-बिरंगे बलून को भी उड़ाया. समाज कल्याण मंत्री ने सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयी दी और सभी को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा जिले में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधी और अधिकारी उपस्थित रहे. जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी हर्ष का माहौल है. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों में एक अलग खुशी देखा जा रहा है. देशभक्ति गीतों की गुंज सुनाई दे रही है. पूरा शहर स्वतंत्रता दिवस की खुसियों में डूबा हुआ है. देखें वीडियो..