बिहार

bihar

मंत्री लेसी सिंह

ETV Bharat / videos

Minister Leshi Singh: 'देश में अघोषित आपातकाल.. 2024 में BJP को जनता सबक सिखाएगी'

By

Published : Aug 8, 2023, 7:02 PM IST

पटना:बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने बीजेपी पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है. पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग ही सब कुछ तय करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए तो देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. संघीय ढांचे को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. देश के इतिहास को मिटाने की कोशिश हो रही है और देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी जो साजिश कर रही है, वह देश की जनता देख रही है. देश की जनता और विपक्षी दल मिलकर 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे. वहीं राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बाहर होने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह न्याय की जीत है. एक अन्य सवाल के जवाब में लेसी सिंह ने कहा कि जो भी पार्टी बीजेपी के साथ चली जाती है, वह साफ-सुथरी हो जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में एनसीपी को लेकर 70000 करोड़े रुपये के घोटाला की बात कही थी लेकिन 1 सप्ताह के बाद ही अजित पवार और छगन भुजबल समेत एनसीपी के अन्य नेताओं सरकार में शामिल करा लिया. अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बना दिया. इनकी कथनी और करनी में अंतर है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details