बिहार

bihar

गया में स्वच्छता अभियान

ETV Bharat / videos

Cleanliness Drive In Gaya: मेयर और पार्षदों ने पितृ पक्ष मेला क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान - गया न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 2:03 PM IST

गया: बिहार के गया में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला चल रहा है. ऐसे में आज मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव सहित दर्जनों वार्ड पार्षदों व निगम कर्मियों ने मेला क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान व्यापक साफ-सफाई की गई. जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों को इस तरह से हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर सफाई करते देखा पितृ पक्ष मेला में आए पिंडदानी भी हैरान हो गए. मेला क्षेत्र में झाड़ू लगाकर लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर स्वच्छता अभियान में शामिल मेयर गणेश पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत सपना था. उन्हीं के सपना को पूरा करने को लेकर आज हम लोगों ने स्वयं सड़कों पर झाड़ू लगाया है. इससे पिंडदानियों में यह मैसेज जाता है कि गया शहर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि विगत दो बार से स्वच्छता में गया जिला नंबर वन आ रहा है, इसलिए हम गया वासियों से अपील करते हैं कि स्वच्छता में भागीदारी निभाएं. अपने घर एवं बाहरी परिसर को साफ रखें, तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा. इस अभियान में नगर आयुक्त सहित कई वार्ड पार्षद एवं निगम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details