बिहार

bihar

बेतिया में आग लगने से कई घर जलकर राख

ETV Bharat / videos

Fire in Bettiah: बेतिया में आग लगने से कई घर जलकर राख, मवेशी की झुलसकर मौत - Fire broke out in Bihar

By

Published : Apr 23, 2023, 9:51 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, आग में झुलसकर दो बकरी की भी मौत हुई है. मामला मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 14 बकुलिया टोला का है. जहां अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए. इस अगलगी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जिसमें शम्भु साह, कन्हाई साह और झुना साह का घर शामिल है. शंभू की बेटी की शादी अगले महीने होनी थी. शादी के लिए खरीदा हुआ सामान भी जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा फर्नीचर, गहना, बर्तन कपड़ा, अनाज और नगदी समेत जरूरी कागजात भी आग की भेंट चढ़ गए. वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी ने कहा कि आग लगने से जो भी क्षति हुई है, उसका आकलन किया जा रहा है. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details