बिहार

bihar

बेतिया में आग लगने से आधा दर्जन घर जले

ETV Bharat / videos

Bettiah News: बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - Many houses burnt due to fire in Bettiah

By

Published : Apr 13, 2023, 7:55 AM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुहवा गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस अगलगी में आधा दर्जन घर के साथ चार मवेशी जलकर खाक हो गए हैं. आग की लपटों को देखकर गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. गांव के ही मोहमद आशिक ने नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा को अगलगी की सूचना दी. जिसके बाद विधायक की पहल पर अग्निशमन कर्मी आनन-फानन में गांव पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन की टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने की हर संभव कोशिश की. लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि मोहल्ले वालों के पानी डालने के बावजूद भी नहीं बुझ सकी. कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस अगलगी में छह घर जले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details