Fire In Vaishali: आग लगने से कई घर और पशु चारागाह जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा - वैशाली में अगलगी
वैशाली: बिहार के वैशाली में आग लगने से कई घर और पशु चारागाह जल कर राख हो गए. अगलगी का वीडियो भी सामने आया है, जिससे साफ पता चलता है कि आग कितनी भीषण थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 10 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके साथ ही दो पशु चारागाह भी जलकर खाक हो गए. घटना वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा गांव की है. जहां वार्ड संख्या 14 मुर्तजापुर डुमरी में मनोज राय के घर में अचानक आग लग गई थी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता देखते ही देखते दर्जनभर घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इतना ही नहीं घरों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को और फायरबिग्रेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.