Patna News: धनरूआ में गोवर्धन योजना और सामुदायिक बायो गैस परियोजना का उद्धाटन.. महंगी गैस से मिला छुटकारा - धनरूआ में गोवर्धन योजना का उद्धाटन
पटना: लोहिया स्वच्छता अभियान फेज टू के तहत पूरे पटना में पहला गोवर्धन योजना के तहत सामुदायिक गैस परियोजना का उद्घाटन किया गया है. उप विकास आयुक्त सुल्तानिया ने फीता काटकर इस परियोजना का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को इससे बड़ा फायदा मिल जाएगा. वहीं महिलाओं को महंगे गैस से छुटकारा मिलेगा. इसके मुताबिक काफी और भी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान टू के तहत धनरूआ के सोनमई में गोवर्धन योजना अंतर्गत जैविक कचरे से सामुदायिक बायोगैस परियोजना का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने किया. उन्होंने कहा कि गोवर्धन योजना के तहत सामुदायिक बायोगैस परियोजना का संयंत्र लगने से किसानों को काफी फायदा होगा. किसानों को खेती के लिए जैविक खाद रसोई के लिए बायोगैस एवं गांव में छोटी बिजली की जरूरत भी पूरी होगी. ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा. इस संयंत्र से उत्पादित जैविक खाद से खेतों में यूरिया जैसे रसायनिक उर्वरकों के उपयोग में कमी आएगी. इस योजना से किसानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में कई लाभ मिलेंगे. गोवर्धन योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक ठोस और द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.