Mahaviri Flag Procession: महावीरी अखाड़ा का ये रंग भी देख लीजिए - Former MLA Rajendra Ram
Published : Aug 31, 2023, 11:00 PM IST
मोतिहारी:सावन के पूर्णिमा के दिन पूर्वी चंपारण जिले के कई प्रखंडों में महावीरी झंडा निकलता है. जिले के तुरकौलिया और हरसिद्धि प्रखंड में भी महावीरी झंडा का आयोजन किया गया है. जहां राज्य के अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने ढोल-ताशे के ताल पर जमकर करतब दिखाए और लाठी भांजी. लोगों ने भी राजेंद्र राम के करतब पर जमकर तालियां बजायी. इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि हर वर्ष महावीरी झंडा में शामिल होता हूं और लोगों के आग्रह पर लाठी और तलवार भांजता हूं. बचपन से ही महावीरी झंडा में हिस्सा लेता हूं, मुझे अच्छा लगता है. आपको बताएं कि श्रावण मास में नागपंचमी से महावीरी झंडा जुलूस जिले के विभिन्न प्रखंडों में निकाला जाता है. महावीरी झंडा नाग पंचमी से लेकर पूर्णिमा पर अलग-अलग तिथि को निकाला जाता है. जिले के तुरकौलिया और हरसिद्धि प्रखंड के विभिन्न गांवों में श्रावण मास की पूर्णिमा पर महावीरी झंडा का जुलूस निकाला जाता है. इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग आते हैं.