बिहार

bihar

भूमिहीनों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Masaurhi News: 'उजाड़ने से पहले बसाओ', अतिक्रमण के नाम पर घर तोड़ने के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन - Masaurhi News

By

Published : Jul 16, 2023, 1:43 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन 10 किलो मीटर की दूरी पर गफरीचक गांव बसा हुआ है. जहां पर अंचल प्रशासन ने 83 लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. ऐसे में गांव से लेकर शहर तक गरीब भूमिहीन महादलित परिवार और अति पिछड़ा समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, गांव के चारों तरफ आहर पाइन है और उसी की उड़ाही हो रही है. जिसके चलते आहर पाइन के किनारे बसे लोगों को हटाया जा रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि हम सभी अतिक्रमण के खिलाफ नहीं है, बस हमें उजाड़ने से पहले बसाया जाए. हम सब अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे. इसके अलावा कई ऐसे परिवार हैं, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना दिया गया है. कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें बासगीत पर्चा भी मिला है लेकिन आज तक दखल दहानी नहीं हो पाई है. रसीद कट रहा है. ऐसे मे ग्रामीण हंगामा कर बसाने की मांग कर रहे हैं और अब प्रखंड मुख्यालय को घेराव करने के मूड में नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में मसौढी अनुमंडल के भूमि उप समाहर्ता अमित पटेल ने कहा है कि किसी भी जगह पर गरीबों को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने का नियम है. गफरीचक गांव में 83 लोगों को नोटिस मिला है. हम उस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details