मदन मोहन झा बोले- कांग्रेस में कहीं फर्जी मतदाता नहीं, ठीक से हो रहा मतदान - ईटीवी भारत
पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर पटना के सदाकत आंश्रम में आज चुनाव हो रहा है. बिहार के 594 डेलिगेट्स अपना-अपना मत यहां पर आकर दे रहे हैं. पटना के सदाकत आश्रम में 3 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर लगभग दो सौ डेलिगेट्स के नाम दर्ज हैं. सदाकत आश्रम के अंदर पोलिंग एजेंट भी दोनों उम्मीदवार के हैं. आपको बता दें कि शशि थरूर के 3 पोलिंग एजेंट हैं, उनका प्रति बूथ एक ही पोलिंग एजेंट हैं. वही मलिकार्जुन खड़गे के 6 पोलिंग एजेंट हैं. यानी प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो-दो एजेंट मलिकार्जुन खड़गे के हैं. लगातार कांग्रेस के डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं और अपना मतदान कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के बाहर कुछ कार्यकर्ता धरना पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि जो वोटर लिस्ट है वह फर्जी है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कुछ नाम ऐसे हैं कि दो-दो बार अंकित किए गए हैं. उसकी जांच हो चुकी है.