बिहार में CBI के छापे पर बोले मदन मोहन झा... सत्ता जाने से बौखला गई है बीजेपी - etv bharat news
पटनाः बिहार में राजद नेताओं के घर सीबीआई की छापामारी को लेकर बिहार में सियासत तेज है. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बीजेपी बिहार में सत्ता जाने से बौखला गई है और यही कारण है कि अपने जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर सत्तापक्ष के लोगों के यहां छापेमारी करवा रही है. मदन मोहन झा ने ये भी कहा कि सिर्फ राजद को ही नहीं बल्कि कांग्रेस को भी जांच एजेंसी को पीछे लगाकर बार-बार तंग किया जा रहा है. बिहार में राजद नेताओं के यहां जो आज छापामारी हो रही है, उससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी की मंशा क्या है.