राजस्थान से आकर मुंगेर में मां सरस्वती की प्रतिमा बेचने वाले कलाकार परेशान, नहीं पहुंच रहे खरीददार - नहीं पहुंच रहे खरीददार
मुंगेर: कोरोना संक्रमण काल में मां सरस्वती की प्रतिमा को निर्माण करने वाले कलाकार परेशान हैं. राजस्थान के पाली जिले से आकर प्रत्येक वर्ष दर्जनों बंजारा कलाकार मुंगेर जिले के परिवार किला क्षेत्र परिसर में आकर 2 से 3 हजार की संख्या में पीओपी से आकर्षक सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण करते हैं. प्रतिमा इतनी आकर्षक होती है कि खरीददार खुशी-खुशी इनकी मूर्तियां हाथों-हाथ खरीद लेते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण काल के दौरान हो रहे सरस्वती पूजा के कारण प्रतिमा के खरीददार नहीं पहुंच रहे.