Chapra News: छपरा में शख्स के लिए देवदूत बनकर आए लोको पायलट, जान बचाने के लिए किया गया सम्मानित
Published : Sep 9, 2023, 2:48 PM IST
छपरा: बिहार के छपरा में लोको पायलट को सम्मानित किया गया है. 2 सितंबर को 05241 सोनपुर से पचदेवरी तक चलने वाली ट्रेन के लोको पायलट ने रात के अंधेरे में रेलवे ट्रैक पर एक टॉर्च जलता देखा. लोको पायलट को लगा कि शायद वहां कोई व्यक्ति है और उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. किसी तरह दोनों चालकों ने मिलकर उस शख्स को पटरी से निकाला. बताया जा रहा है कि ट्रेन रुकी और उसके चालक ने जब जाकर देखा तो शख्स पूरी तरह से सुरक्षित था. तब दोनों पायलट ने उसे बाहर निकला. यह दोनों लोको पायलट राकेश कुमार और शेषनाथ सिंह वरिष्ठ सहायक लोको पायलट ने एक व्यक्ति की जान अपने कर्तव्यों के दौरान बचाई है. इस महान कार्य के लिए जिला संयोजक आदर्श प्रद्युम्न के निर्देशानुसार महिला विकास मंच, छपरा सारण ने इन्हे सम्मानित किया. मौके पर जिला सचिव रणंजय कुमार, जिला सलाहकार अभिमन्यु सिंह, देव मुनि देवी ,और अन्य सदस्य मौजूद रहे. दोनों लोको पायलटों ने भी शख्स की जान बचने पर काफी खुशी जाहिर की है.