LJP के कुनबे का बिखरता जा रहा एक-एक तिनका, नूतन सिंह के BJP में शामिल होने से नहीं रहा एक भी MLC - नूतन सिंह ने किया बीजेपी ज्वाइन
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी में इन दिनों भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोजपा की एकमात्र विधान पार्षद नूतन सिंह भी लोजपा का दामन छोड़कर बीजेपी के पाले में मिल गई हैं. हालांकि लोजपा की एमएलसी नूतन सिंह बीजेपी के विधायक और मंत्री नीरज कुमार बबलू की पत्नी हैं जिस वजह से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है. विगत कुछ दिन पहले लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में 208 लोजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर जदयू का दामन थाम लिया है.