बेगूसराय में शटर कटवा गिरोह का तांडव: चादर फैलाकर बटोर ले गए दुकान का सामान, देखें VIDEO - दुकान में चोरी का लाइव वीडियो
बिहार के बेगूसराय में चोरों ने एक बार फिर बड़ी बरदात को अंजाम देते हुए एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपय का मोबाइल, घड़ी और नगद की चोरी कर फरार हो गये (Theft In Mobile Shop In Begusarai). चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के टुडे मार्केट स्थित सिटी टाइम नामक दुकान की है (Live Video of Horrific Theft In Mobile Shop). देखें वीडियो..