Bagaha News: नन्हे-मुन्ने बच्चों ने केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस, ग्रामीण इलाके से बेहद खूबसूरत तस्वीर - Little children celebrate Teachers Day
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 12:58 PM IST
बगहा:आज 5 सितंबर है, आज के दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आज धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है. पश्चिम चंपारण के बगहा से शिक्षक दिवस पर एक खूबसूरत तस्वीर आई है. जहां नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएं केक काटकर टीचर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शिक्षकों को सम्मान देने के मकसद से छात्र-छात्राएं हर्षोल्लास पूर्वक शिक्षक दिवस मना रहे हैं और अपने गुरुजनों का आशीर्वाद ले रहे हैं. इस मौके पर छात्र अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ है. गुरु का स्थान माता-पिता से भी ऊपर है. दरअसल, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था. सन 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, तो उनके छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे. उन्होंने समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को स्वीकार करने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया. डॉ. राधाकृष्णन ने एक बार कहा था कि शिक्षकों को देश में सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाला होना चाहिए. देखें वीडियो..